Dainik Gaugras
सुरभि दैनिक गौग्रास योजना – दानदाता अपने अथवा संतान के जन्मदिन/विवाह वर्धापन दिन तथा पूर्वजों की पुण्यतिथि तथा श्राद्ध दिन के निमित्त मात्र तीन हजार पांच सौ रु. (3500) की सेवा देकर एक दिन की चारा सेवा का लाभ ले सकते हैं।
अमावस्या गौग्रास योजना* – इस योजना के अंतर्गत आप अपने पूर्वजों के निमित्त प्रतिमाह की अमावस्या तिथि को मात्र पांच सौ (500) की गौग्रास सेवा प्रदान कर सकते हैं। यह सेवा एकवर्ष अथवा दानदाता की इच्छानुसार दी जा सकती है। एकवर्ष की सेवा पूर्ण होने के पश्चात अपने परिचित किसी अन्य व्यक्ति को यह सेवा सौंपकर अमावस्या गौग्रास योजना का लाभ ले सकते हैं।
सुरभि लापसी भोग योजना – वर्ष भर में किसी भी दिन मात्र इक्कतीस सौ (3500) रु. देकर गौमाता को मीठी लापसी का भोग लगा सकते हैं।
यह सेवा पौष्टिक आहार खल/चूरी/ चना दाल/ गुड़/ नमक/ तेल आदि के रूप में भी दे सकते हैं।
सुरभि गौदत्तक योजना – सुरभिसेवाश्रम गौशाला को प्रतिवर्ष मात्र इक्कीस हजार रु. (21000) की सेवा देकर एक गौमाता को दत्तक ले सकते हैं। यह सेवा दो से चार परिवार अथवा महिला-पुरुष मिलकर भी कर सकते हैं।